जयपुर । राज्य सरकार ने इस बार मानसून के दौरान नरेगा योजना के माध्यम से औषधीय पौधों को अधिक लगाने का निर्णय लिया है। औषधीय पौधो में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा जैसे पौधे अधिक शामिल किए जायेंगे। राज्य नरेगा  विभाग ने सभी जिलो को मानसून सत्र में राज्यव्यापी वृहद एवं व्यवस्थित पौधारोपण अभियान के निर्देश प्रदान किए है। जिला कलेक्टर ने अभियान से जुडे विभागों के साथ बैठक कर पौधों की संख्या, उपलब्धता और इसके लिए राशि चिन्हीकरण कार्य की प्रक्रिया तय करेंगे। विभिन्न विभागों से समन्वय कर पौधारोपण की कार्य योजना तैयार की जायेगी और तैयारियों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं भी तय की जायेगी इस बार पौधो की सुरक्षा और रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। अभियान के तहत हर साल की तरह इस बार भी सामान्य पौधारोपण कार्य जारी हरेगा, लेकिन पोषण वाटिका विकास कार्य के तहत पोषण के लिए उपयोगी पेड पौधो को लगाने का कार्य किया जायेगा। कोरोना संक्रमण से औषध्यी पौधों की उपयोगिता की देखते हुए व्यवहारिक औषधीय पौधे लगायें जायेंगे।