मैनपुरी| पेड़ और कच्चे मकान कम होने के चलते पक्षियों के प्राकृतिक आशियाने भी अब खत्म होते जा रहे हैं। इससे पक्षियों की संख्या भी कम हो रही है। लेकिन अब भी लोग हैं जो इन पक्षियों को उनका आशियाना लौटाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से ही एक हैं एसडीएम करहल रतन वर्मा। 
एसडीएम करहल रतन वर्मा ने पक्षियों के लिए तहसील में चार लकड़ी के घोंसले बनावकर लगवाए हैं। वहीं आवास में भी उन्होंने लकड़ी का घोंसला लगवाया है। दरअसल उन्हें इसका विचार तहसील में उड़ते पक्षियों को देखकर ही आया था। तहसील में लगे पेड़ों पर बड़ी संख्या में प्रतिदिन तोते बैठते थे। आते-जाते एसडीएम की उन पर नजर जाती रहती। इसी के चलते उनके मन में विचार आया कि क्यों न उनके लिए घोंसले बनवाए जाएं। बस फिर इसी के बाद उन्होंने कारीगर को बुलाकर लकड़ी के घोंसले तैयार कराए और पेड़ों पर लटका दिए। उनकी इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है।