शिमला: हिमाचल भाजपा नेताओं ने मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें बधाई दी और पर्वतीय राज्य में उनके लंबे समय तक किए गए सहयोग को याद किया।

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पी के धूमल, राज्य भाजपा प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती और राज्य के पूर्व भाजपा प्रमुख जय राम ठाकुर ने अपने अलग-अलग बयानों में कहा कि खट्टर ने हिमाचल में नौ सालों तक कार्य किया और राज्य में वर्ष 1998 तथा 2007 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।  उन्होंने कहा, ‘‘वे पूर्ण रूप से ईमानदार थे और उनमें असाधारण संगठनात्मक कौशल भरा है।

खट्टर निश्चित ही हरियाणा को नई उंचाई पर ले जाएंगे और राज्य में संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे।’’ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को खट्टर में विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया। खट्टर हिमाचल के लिए संगठनात्मक मामलों के सह प्रभारी थे और राज्य भाजपा नेताओं के साथ उनका नौ साल का सहयोग रहा।