इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर वजीरिस्तान में सेना के हवाई हमले में कम से कम 28 आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तानी सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी बयान के मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान सीमा पर वजीरिस्तान के समीप दट्टा खेल शहर में सेना ने कल आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया था। अभियान के तहत किए गए हवाई हमले में 28 आतंकवादी मारे गए जिनमें विदेशी आतंकवादी भी शामिल है।
बयान में मारे गए गए आतंकवादियों की पहचान के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मारे गए आतंवादियों में एक तालिबान कमांडर भी शामिल है। हवाई हमले के दौरान सेना ने आतंकवादियों के चार ठिकानों को ध्वस्त भी किया है। आईएसपीआर के बयान के मुताबिक यह हवाई हमला उत्तरी वजीरिस्तान में सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ छेड़े गए आपरेशन जब (ए) र्अज्ब का हिस्सा था। बयान में दावा किया गया कि इस आपरेशन के तहत अब तक 1200 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं तथा बहुत से अन्य घायल हुए हैं।