लुधियाना : हरियाणा विधानसभा चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा क्षेत्र आत्म नगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब में नशा तस्करी, रेत-बजरी की कालाबाजारी, ट्रांसपोर्ट, केबल टी.वी. तथा जबरन उद्योगों पर कब्जा कर पंजाब को लूटने वाले शिरोमणि अकाली दल की गलत नीतियों से पड़ोसी राज्य अच्छी तरह वाकिफ है। बैंस ने कहा कि पहले भाजपा के साथ धोखा कर हरियाणा में इनैलो से गठबंधन करने वाले अकाली दल ने हमेशा ही मतलब परस्ती की राजनीति की है।
बादल परिवार ने जिस तरह पंजाब को कंगाल कर कर्जदार बना दिया है उससे पंजाब निवासी अच्छी तरह वाकिफ हैं। हरियाणा वासियों ने इनैलो-अकाली गठजोड़ को सत्ता से दूर करके प्रदेश की जवानी का भविष्य बचा लिया है, क्योंकि पिछले 7 वर्षों दौरान पंजाब की जवानी नशे के दलदल में फंसी है। विधायक बैंस ने कहा कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों में चौटाला परिवार से भी अधिक बुरा हाल बादल परिवार का होगा।
पंजाब विधानसभा चुनावों में बादल परिवार का होगा बुरा हाल : बैंस
आपके विचार
पाठको की राय