इन्दौर । माहेश्वरी समाज जिला इन्दौर के आठ दिनी महोत्सव के तहत सेवा कार्यों का शुभारंभ गोम्मटगिरी के पास देवधर्म टेकरी स्थित ओमानंद योगाश्रम में गौमाता का पूजन कर किया। 
अध्यक्ष राजेश मुंगड़, प्रचार मंत्री अजय सारड़ा एवं विजय लड्ढ़ा ने बताया कि समाज द्वारा महेश नवमी के अवसर पर सेवा कार्यों के तहत आज गोशाला में गोसेवा के निमित्त समाज द्वारा गोशाला आश्रम के प्रमुख स्वामी अविनाश शास्त्री को बैट्री चलित गाड़ी हेतु 32 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी के साथ महेश जन सेवा ट्रस्ट के सहयोग से यू ट्यूब व फेसबुक पर पंडित विजय शंकर मेहता द्वारा शिव महापुराण का ऑनलाइन प्रसारण का भी शुभारंभ हुआ। जिसमें पं. विजय शंकर मेहता ने भगवान महेश की उत्पत्ति के साथ ही शिव महापुराण की कथा का भी सुंदर वर्णन किया। पं. विजय शंकर मेहता द्वारा यह शिवपुराण कथा 19 जून तक प्रतिदिन रात्री 8 से  9 बजे तक ऑनलाईन आयोजित की जाएगी। महेश नवमी पर आयोजित सेवा गतिविधियों में चन्द्रप्रकाश हेड़ा, सत्यनारायण बाहेती, अशोक डागा, उमेश समदानी, राकेश जाजू, बलदेव जाजू, प्रवीण अजमेरा, रूपेश भूतड़ा, संतोष मानधन्या, रविन्द्र राठी, योगेश होलानी, पवन भलिका, पवन लड्ढ़ा, अनिल लड्ढ़ा, प्रहलाद सेठ, शिला काबरा, कमलेश माहेश्वरी, ओमजी पसारी, संजय मानधन्या, डिंपल माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
:: पांच स्थानों पर हुए संतों के प्रवचन :: 
माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड़, प्रचार मंत्री अजय सारड़ा एवं विजय लड्ढ़ा ने बताया कि महेश नवमी पर्व के तहत सुबह गौ सेवा के साथ कुष्ट रोगियों के आश्रम में भोजन का वितरण भी किया गया। इसी के साथ दोपहर में शहर के पांच अलग-अलग मंदिरों में संतों के प्रवचन आयोजित किए गए। जिसमें सभी माहेश्वरी समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। गुमाश्ता नगर व्यंकटेश मंदिर में संत घनश्यामाचार्यजी महाराज, छत्रीबाग में विष्णुप्रपन्नचार्या महाराज, विद्या पैलेस बालक स्वामी महाराज, उज्जैन में माधव प्रपहन्नाचार्य महाराज द्वारा प्रवचनों की अमृत वर्षा भी की गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में हुए प्रवचनों के मुख्य अतिथि अशोक डागा व रामविलास राठी थे।
:: आज एमवाय अस्पताल में होगा भोजन वितरण कार्यक्रम :: 
माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड़, प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया 14 जून को एमवाय अस्पताल में भोजन वितरण, 15 समाज के जरूरतमंद बच्चों को साइकल वितरण, 16 को दशरथ आश्रम पर सेवा गतिविधि,की जाएगी वहीं इसी दिन माहेश्वरी भवन गोराकुंड पर कोरोना वारियर्स के रूप में माहेश्वरी डॉक्टर्स का सम्मान किया जाएगा। इसमें अतिथि  राम अवतार जाजू एवं कल्याण मंत्री होंगे। 17 को मूकबधिर आश्रम में सेवा गतिविधि व 18 को शहर के सरकारी अस्पतालों में फलों का वितरण करेंगे। 18 की शाम 14 समाज के 14 क्लबों द्वारा एक प्रस्तुति डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दी जाएगी। इसके अतिथि बसंत खटोड़ व मुकेश कचोलिया होंगे। 19 जून महेश नवमी को सुबह गोरकुण्ड  स्थित मंदिर में भगवान महेश का अभिषेक, पूजन, काकड़ आरती कर  परिसर में ही पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इसके अतिथि रामेश्वर लाल असावा एवं गिरिराज मूंदड़ा होंगे। इसी दिन 19 तारीख 'रिश्ता मां बेटी का...' का भी आयोजन होगा। मुख्य अतिथि गोपाल नियति एवं ओम प्रकाश  भूतड़ा होंगे। 20 जून  को सुबह ,माहेश्वरी टैलेंट 2021, का आयोजन समाज की उभरती प्रतिभाओं के लिए होगा। इसके अतिथि अशोक नानी एवं भरत शारदा होंगे। सभी सेवा गतिविधियों के अतिथि महेश तोतला एवं उमाशंकर  बियानी होंगे।