इन्दौर । विश्व रक्तदान दिवस पर मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रही संस्था मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में 30 हज़ार से ज्यादा बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित है, जिन्हें हर 15 दिन में खून चढ़ाना पड़ता है। कोरोना संकट में थैलेसीमिया पीड़ितों को ब्लड डोनर नहीं मिलने की वजह से बहुत परेशानी हुई, अब नंदानगर क्षेत्र में ब्लड बैंक शुरू होने से ऐसे इमरजेंसी के हालात में पीड़ितों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। 
अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि सोसायटी पिछले 30 साल से इस अभियान में जुटी हुई है। इन्दौर की निजी क्षेत्र की इस सोसायटी को 1997 में ब्लड बैंक का लाइसेंस मिला था तथा 2007 तक  ब्लड बैंक का विधिवत संचालन किया। थैलेसिमीया पीड़ितों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया। बाद में ब्लड बैंक लाइसेंस के कुछ नियमों में परिवर्तन हुए और ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया। चूूंकि सोसायटी के पास फंड नहीं था इसलिए 2007 से अब तक ब्लड बैंक का संचालन बंद था, लेकिन अब जन सहयोग से ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण किया गया है तथा लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों सांसद शंकर लालवानी और सरकारी टीम ब्लड बैंक का मौका मुआयना भी कर चुकी है। अब सिर्फ लायसेंस का इंतज़ार है।