अहमदाबाद | दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात आ रहे हैं| गुजरात आने से पहले केजरीवाल ने आज गुजराती में ट्वीट किया| जिसमें उन्होंने लिखा “हुं आवती काले गुजरात आवी रह्यो छुं. बधा भाई-बहनों मळीश|” बता दें कि बीते दिन पाटीदारों के धार्मिक स्थल खोडलधाम में लेवुआ और कडुवा पटेलों की बैठक हुई थी| खोडलधाम के प्रमुख नरेश पटेल ने आम आदमी पार्टी की तारीफ की थी| उन्होंने कहा था कि गुजरात में अब तक तीसरे मोर्चे को कभी सफलता नहीं मिली| लेकिन दिल्ली समेत अन्य राज्यों में जिस प्रकार आप काम कर रही है, उससे देखते हुए गुजरात में आगामी विधानसभा के चुनाव में आप को सफलता मिल सकती है| नरेश पटेल का यह बयान राजकीय गर्भीत संकेत माना जा रहा है| जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल सोमवार की सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे शाहीबाग सर्किट हाउस जाएंगे| सर्किट हाउस में कई लोगों के आप में शामिल होने की संभावना है और उसके बाद कार्यकर्ता के साथ बैठक के बाद केजरीवाल पत्रकार परिषद को संबोधित कर सकते हैं| केजरीवाल दोपहर अहमदाबाद के नवरंगपुरा क्षेत्र में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के उदघाटन करेंगे|
अरविंद केजरीवाल आज गुजरात में, गुजराती में ट्वीट कर कहा “काले आवुं छुं”
आपके विचार
पाठको की राय