मुंबई । मुंबई में तेज बारिश के चलते 'टाइगर 3' का सेट ध्वस्त हो गया है। इस वजह से फिल्म मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है। खबर है कि मार्च 2021 में 'टाइगर 3' का एक नया सेट बनाया गया था, जिसे बनाने के लिए करीब 250-300 मजदूरों की मदद ली गई थी। मगर, कोरोना वायरस के बढ़ने के कारण लॉकडाउन लग गया था और शूटिंग रुक गई थी। अब हाल ही में हुई बारिश ने इसे और नुकसान पहुंचाया है। इससे फिल्म मेकर्स को 8-9 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। 'टाइगर 3' को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि अब फिल्म वहां से शुरू होगी जहां शाहरुख खान-स्टारर 'पठान' का क्लाइमैक्स खत्म होता है। इस एक्शन सीरीज की तीसरी कड़ी में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। 
रिपोर्ट्स के अनुसार, वे फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे। वे अपने रोल में ढलने के लिेए जिम में ज्यादा से ज्यादा समय गुजार रहे हैं। बता दें कि हाल में सलमान खान ने अपने मशहूर 'दबंग' कैरेक्टर चुलबुल पांडे के एनिमेटेड वर्जन की घोषणा की थी। 'दबंग: द एनिमेटेड सीरीज' पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे के रोजाना के जीवन को दिखाती है, जो शहर को सुरक्षित रखने के लिए बुराई का सामना करता है। उनके साथ उनका छोटा भाई मक्खी भी शामिल है, जो हर मुश्किल स्थिति में अपने बड़े भाई को फॉलो करने की कोशिश करता है।