कोपेनहेगन । क्रिस्टियन एरिक्सन के मैदान पर बेहोश होने के कारण फिनलैंड ने डेनमार्क को यूरो-2020 फुटबॉल मुकाबले में 1-0 से हरा दिया। एरिक्सन मैच के पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में मैदान पर गिर गये इसके बाद उन्हें तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। एरिक्सन को मैदान पर ही 10 मिनट तक चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान करीब 90 मिनट का खेल रुका रहा। वहीं डेनमार्क फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि एरिक्शन होश में हैं और उनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है। डेनमार्क के कोच कास्पर जलमैंड ने टीम की हार पर कहा, ''आप इस तरह के हालातों में मैच नहीं खेल सकते हैं, इसके बाद भी हमने जो प्रयास किया वह अविश्वसनीय है। यह अविश्वसनीय है कि खिलाड़ी दूसरे हॉफ में खेलने के लिये उतरे और हावी रहे।'' मैच दोबारा शुरू होने पर पोजनपालो ने फिनलैंड को बढ़त दिलाई। उन्होंने जेरे उरोनेन के क्रास पर हेडर से यह गोल दागा। वहीं दूसरी ओर डेनमार्क के गोलकीपर कास्पर शमाइकल ने रोकने के पूरे प्रयास किये पर वह नाकाम रहे। 
डेनमार्क पूरे मैच में हावी रहा जबकि दूसरी ओर फिनलैंड को गोल करने का केवल एक अवसर मिला और वह इसे भुनाने में सफल रहा। डेनमार्क ने छह शॉट गोल पर लगाये पर वह गोल करने में नाकाम रहे। डेनमार्क को सबसे अच्छा मौका तब मिला जब उसे 74वें मिनट में पेनल्टी मिली पर रेडेकी ने अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर पियरे एमिल हॉबजर्ग के शॉट को रोक दिया।  फिनलैंड के फारवर्ड टीम पुकी ने कहा, ''यह निश्चिति तौर पर मेरे करियर के सबसे मुश्किल मैचों में से एक था। '' उन्होंने कहा, ''हमने फैसला किया कि डेनमार्क की टीम जो करेगी हम भी वहीं करेंगे। मैदान पर वापस लौटकर मैच खेलना आसान नहीं था लेकिन जब हमने सुना कि सब कुछ ठीक है तो हमने मैच पर ध्यान देना शुरू कर दिया। आखिर में हमें जीत मिली जिस पर हमें गर्व है।''