पटना । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर अब कम होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 432 नये मामले सामने आये और 18 मरीजों की इससे मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 716728 और मृतकों की संख्या 9484 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बिहार में अब तक 701543 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं और ठीक होने की दर बढ़कर 97.88 प्रतिशत हो गयी है। अधिकारी का कहना है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है और यह संख्या कम होकर 5700 पर पहुंच गयी है। उन्होंनेब बताया कि बिहार में बीते 24 घंटे में 1.11 लाख लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गयी। अब तक 1.20 करोड़ लोग कोविड रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष के अंत तक राज्य के छह करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, कोरोना संक्रमण के थर्ड वेव की आशंका के बीच बिहार सरकार बिहार में जल्द से जल्द जनता को ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण करवाने की मुहिम में जुट गयी है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को लक्ष्य दे दिया है कि अगले छह महीने में छह करोड़ लोगों का टीकाकरण किसी भी क़ीमत पर हो जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को टीका लगाने के काम में जितने सरकारी कर्मचारियों की जरूरत है, उतने लोगों को लगाया जाना चाहिए। इस बाबत जागरूकता अभियान चलाने की जरुरत है।
आंकड़े के अनुसार बिहार में लगभग 13 करोड़ की आबादी में अब तक महज 1 करोड़ 30 लाख लोगों का ही टीकाकरण कराया जा सका है। अब अगले छह महीने में 6 करोड़ लोगों का टीकाकरण कराना है। सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कहा की लोगों को प्रेरित करें कि वे अपना टीका लगवायें। अपने परिवार का टीका लगवायें और पड़ोसियों को भी टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें।
बिहार में कम हुआ कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 432 मामले और 18 की मौत
आपके विचार
पाठको की राय