पटना । राजधानी पटना में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इलाके में एक प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। प्रेमी युगल ने ब्लेड की तेज धार से अपने गले और शरीर के कई हिस्सों को काट डाला। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने आनन-फानन में प्रेमी युगल को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला है, जो शनिवार को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट में पहुंचे थे। इस जोड़े ने वहां एक कमरा बुक किया। 23 साल के अजय और 21 साल की चंचल ने कमरे में आराम किया और फिर थोड़ी ही देर में प्रेमी युगल ने ब्लेड की तेज धार से अपने गले और शरीर के कई हिस्सों को काट लिया। इसके बाद पूरा कमरा खून से लथपथ हो गया। दोनों की आवाज जैसे ही कमरे से बाहर निकली रिसोर्ट के कर्मचारी घबरा गये और आनन-फानन में पुलिस को इस घटना की सूचना दी। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजन भी पटना के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर थाने में केस रजिस्टर्ड कर लिया है और छानबीन में जुटी हुई है।
पटना के रिसॉर्ट में प्रेमी युगल ने धारदार हथियार को गले पर फेरा, अस्पताल में भर्ती
आपके विचार
पाठको की राय