अहमदाबाद | गुजरात में 2 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके की डोज दी गई है। जिसमें डेढ करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का पहला और करीब 50 लाख को कोरोना का दूसरा टीका लगाया जा चुका है| राज्य सरकार के अभियान के चलते गुजरात में टीकाकरण अभियान शुरू होने के मात्र पांच महीने में ही 2 करोड़ लोगों को व्यापक टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है। टीकाकरण के प्रत्येक चरण में गुजरात ‘पर मिलियन वैक्सीनेशन’ यानी प्रति दस लाख की आबादी पर टीका लगाने के मामले में देश में अव्वल रहा है। अभी राज्य में दैनिक लगभग 3 लाख व्यक्तियों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा रही है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता समूह में 6.17 लाख लोगों को पहली डोज और 4.46 लाख को दूसरी डोज दी गई है। कुल 13.24 लाख फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज तथा 6.54 लाख को दूसरी डोज दी गई है। वहीं, 45 से अधिक उम्र वाले कुल 99.41 लाख लोगों को पहली खुराक और 33.82 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग में 36.02 लाख लोगों को पहली खुराक और 59 हजार लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। गुजरात में 16 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। पहले चरण में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को तथा 1 मार्च से शुरू हुए दूसरे चरण में कोरोरबिड एवं बुजुर्गों को और 1 अप्रैल से शुरू हुए तीसरे चरण में 45 से अधिक उम्र वाले लोग जबकि चौथे चरण में 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत हुई थी। हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर तथा कोरोरबिड व्यक्तियों के सफल टीकाकरण अभियान के बाद राज्य सरकार ने गुजरात स्थापना दिवस, 1 मई से राज्य के युवाओं को वैक्सीन देने की शुरुआत की। 1 मई से राज्य के 7 महानगरों और 3 जिलों में रोजाना 30 हजार डोज देकर युवाओं का टीकाकरण शुरू किया गया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में नियमित रूप से आयोजित होने वाली कोर कमेटी ने यह निर्धारित किया कि 24 मई से एक सप्ताह तक इन 10 जिलों में 30 हजार के बजाय दैनिक 1 लाख डोज दी जाएगी। इस दौरान पहले के तीन चरणों में पहला डोज लेने वाले व्यक्तियों को दूसरा डोज देने का काम भी भलीभांति चलता रहा। मुख्यमंत्री ने 4 जून से राज्य के सभी जिलों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का समावेश करते हुए राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इस अभियान के तहत भी फिलहाल युवाओं के व्यापक टीकाकरण का राज्यव्यापी कार्यक्रम जारी है। गुजरात में टीकाकरण अभियान शुरू होने के केवल पांच महीने में ही 2 करोड़ से अधिक लोगों को व्यापक टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने कुल 1200 से अधिक टीकाकरण केंद्र राज्यभर में शुरू किए हैं। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए विशेष टीकाकरण कैम्प जैसी पहल तथा सामाजिक संगठनों, सामुदायिक हॉल और निजी हॉस्पिटलों के सहयोग से टीकाकरण अभियान को ज्यादा सशक्ति बनाया गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को बधाई दी है। विशेषज्ञ जब कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जता रहे हैं, तब मुख्यमंत्री ने गुजरात में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज देकर कोरोना के खिलाफ सुरक्षा देने वाले इस महाअभियान को और भी व्यापक बनाने का स्वास्थ्य कर्मियों से आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि कोरोना के खिलाफ अमोघ शस्त्र समान टीकाकरण के अभियान में राज्य के सभी लोगों को सम्मिलित कर संभावित तीसरी लहर के दौरान कम से कम लोग संक्रमित हों उस संकल्प के साथ गुजरात कोरोना के खिलाफ जंग लड़ेगा।
गुजरात में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय