अहमदाबाद | शहर की कृष्णनगर पुलिस ने चार युवतियों को बियर के 214 टीन के साथ गिरफ्तार कर लिया| पकड़ी गई युवतियां महाराष्ट्र की हैं और ट्रेन में शराब की हेराफेरी करती हैं| अहमदाबाद की कृष्णनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि नया नरोडा क्षेत्र की नई कैनाल के निकट से कुछ युवतियां विदेशी शराब लेकर गुजरने वाली हैं| सूचना के आधार पर पुलिस ने नई कैनाल क्षेत्र में निगरानी बढ़ी दी| उस वक्त वहां से गुजर रहीं चार युवतियों को पुलिस ने रोक लिया और उनकी बैग की तलाश में बियर के 214 टीन बरामद हुए| पुलिस ने लक्ष्मी माछरे, पूर्णिमा भाट, पूजा तमाउचीकर और सुनीता टीडेगे को गिरफ्तार कर लिया| चारों युवतियों महाराष्ट्र हैं और ट्रेन के जरिए शराब की हेराफेरी करती है| बैग में शराब भरकर युवतियां ट्रेन के अलग अलग कोच में सवार हो जातीं| यात्रा के दौरान युवतियां एक-दूसरे से बातचीत भी नहीं करती, ताकि किसी को संदेह नहीं हो| कृष्णनगर पुलिस ने चारों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है|
ट्रेन में शराब तस्करी करती महाराष्ट्र की चार युवतियां बियर के 214 टीन के साथ गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय