नागपुर । असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। इस दौरान सरमा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद भागवत का आशीर्वाद लेने आए थे। जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले असम का मुख्यमंत्री बनने के बाद सरमा का आरएसएस मुख्यालय का यह पहला दौरा था। सरमा आरएसएस मुख्यालय में एक घंटे से ज्यादा समय तक रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके परिवार का भागवत के साथ पुराना संबंध है। सरमा ने कहा कि यह निजी भेंट थी और राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई।