नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया है कि कांग्रेस का प्लान था कि बीजेपी को रोकने के लिए शिवसेना की सरकार बनवाई जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने यह प्रस्ताव तैयार किया था कि शिवसेना की सरकार को एनसीपी और कांग्रेस बाहर से समर्थन दे।
दूसरी तरफ सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों की हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ने भी कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने फोन कर शिवसेना को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बननी चाहिए।
गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर महाराष्ट्र में गठबंधन पर फैसला टल गया है। अब दिवाली के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। फिलहाल दिवाली मनाने के लिए विधायकों को घर भेज दिया गया है। कहा जा रहा है कि सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना में बातचीत चल रही है। शिवसेना ने समर्थन के बदले उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय, वित्त, पीडब्ल्यूडी औ सिंचाई मंत्रालय की मांग की है।
कांग्रेस की सरकार बनवाना चाहती थी शिवसेना: पवार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय