नई दिल्ली। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 26500 के पार चला गया है, तो निफ्टी 7900 के बेहद करीब नजर आ रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान है। मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी नजर आ रही है। हालांकि ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी शेयर दबाव नजर आ रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 26507 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.5 अंक यानि 0.25 फीसदी चढ़कर 7898 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान जेएसपीएल, सेसा स्टरलाइट, हिंडाल्को, एनटीपीसी, टाटा स्टील और बीएचईएल सबसे ज्यादा 7.5-1.3 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि कोल इंडिया, बीपीसीएल, एमएंडएम, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, आईटीसी और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयर 1.3-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।