सूरत | हाल के दिनों में शहर ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग अपना जन्म दिन मनाते दिखाई दिए| इन सबके बीच 18 वर्षीय युवती ने रक्तदान के साथ अपना जन्म दिन मनाकर सामाजिक संदेश दिया है| सूरत के लालदरवाजा क्षेत्र में रहनेवाली 18 वर्षीय ऋचि नरेशकुमार वरिया शहर की एमटीबी आर्ट्स कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है| ऋचि ने अपने 18वें जन्म दिन पर रक्तदान शिबिर का आयोजन किया| सुमूल डेयरी रोड स्थित आदित्यनाथ एपार्टमेंट के पार्किंग में आयोजित रक्तदान शिबिर में 18 बोतल के बजाए 22 बोतल रक्त एकत्र हुआ| जन्म दिन पर रक्तदान शिबिर के आयोजन पर ऋचि वरिया ने बताया कि जब 7 साल की थी तब उसे डेंगू हो गया था| उस वक्त दो बोतल लहू उसे चढ़ाया गया था| जिसके बाद रक्तदान करना चाहती थी, लेकिन छोटी उम्र होने के कारण ऐसा नहीं कर पाई| जिससे संकल्प किया कि 18वें जन्म दिवस पर वह रक्तदान शिबिर आयोजित कर कम से कम 18 यूनिट एकत्र कर दान करेगी| ऋचि ने कहा कि उसे इस बात की खुशी है कि कोरोना महामारी के बीच रक्तदान शिबिर आयोजित करने का छोटा सा कार्य लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी| रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं| हो सकता है हम धन से समाज की मदद नहीं कर सकते, लेकिन रक्तदान तो कर सकते हैं और उसके लिए धनवान होना जरूरी नहीं है| इस रक्तदान शिबिर में स्कूल-कॉलेज के दोस्तों, संकल्प ग्रुप के मलय मणियार समेत दिव्येश मेहता का सहयोग मिला| रेड क्रॉस ब्लड बैंक द्वारा रक्त एकत्र किया गया|
रक्तदान कर 18 वर्षीय युवती ने मनाया अपना जन्म दिवस
आपके विचार
पाठको की राय