कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ११३, गुरुवार को १७२, बुधवार को ११६, मंगलवार को १०२, सोमवार को १३४ और रविवार को १४६ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के १०२ नए मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ३४ हजार ६३५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या २१२५ हो गई है. वर्तमान में १ हजार ५२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ३० हजार ६०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.
कहाँ मिले कितने मरीज
पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १७, कल्याण पश्चिम में ३१, डोंबिवली पूर्व में ३४, डोंबिवली पश्चिम में १५ और मांडा टिटवाला में ५ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए ४३ मरीज, मिले १०२ नए मरीज
आपके विचार
पाठको की राय