भरतपुर । राजस्थान के भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद बालिका को श्मशान घाट के पास अचेत अवस्था में फेंक दिया। पीड़िता की मां ने एक नामजद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने बालिका को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। साथ ही बालिका का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस आरोपी को चिन्हित कर जांच में जुट गई है। इस बाबत सीओ मदन लाल जैफ ने कहा कि सुबह 6 बजे सूचना मिली कि श्मशान घाट पर अचेत अवस्था में एक बालिका पड़ी है। जिसकी सूचना पर ग्रामीण इकट्ठे हुए और मौके पर पुलिस पहुंची। पीड़िता की मां का कहना है कि रात करीब 12:00 बजे बेटी घर में सो रही थी। मगर, रात दो बजे बेटी कमरे से गायब दिखी। इसके बाद रात में ही आस-पड़ोस में सभी जगह लड़की की खोजबीन शुरू की गई। लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद सूचना मिली कि बालिका अचेत अवस्था में श्मशान घाट के पास खड़ी है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और बेटी से पूरी बात पूछी। इस पर परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत में पुलिस मे सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी।
भरतपुर में आरोपी ने नाबालिग को रेप के बाद श्मशान घाट पर फेंका, मामला दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय