कोटा । राजस्थान के कोटा में तंत्र-मंत्र में विश्वास रखकर एक युवक ने अपने पड़ोसी की त्रिशूल घोपकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात तो यह है कि मृतक सीताराम और आरोपी हेमराज, दोनों तंत्र-मंत्र से जुड़े काम करते थे। इस बीच हेमराज को शक हुआ कि सीताराम ने उस पर कुछ जादू-टोना कर दिया है, जिसकी वजह से उसके शरीर में सुई चुभती रहती है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था, जिसके बाद आरोपी हेमराज ने त्रिशूल घोपकर सीताराम को मार डाला और फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि मृतक सीताराम मूलरूप से बारां जिले के अटरू कस्बे का निवासी था। वहीं, आरोपी हेमराज कैथून के टोड़ी मोहल्ले का रहने वाला है। सीताराम पिछले 5-6 साल से कैथून में किराए के मकान में अकेला रहता था। वो कैथून में बैंड बजाने का काम करता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक सीताराम व आरोपी हेमराज के बीच तंत्र-मंत्र को लेकर 10-15 दिन पहले विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि हेमराज का आरोप था कि सीताराम के जादू-टोने की वजह से उसके शरीर में सुइयां चुभती हैं, जिससे उसे कमजोरी होने लगी है। इसके चलते हेमराज ने घर में सो रहे सीताराम के ऊपर त्रिशूल लेकर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक सीताराम की हत्या करने के बाद आरोपी हेमराज फरार हो गया। वारदात के बाद वह चंद्रलाई नदी की खाल में छुपा हुआ था। इधर पुलिस ने वारदात की जानकारी मिलने पर दबिश देनी शुरू की। ताबड़तोड़ चले सर्च ऑपरेशन से महज 12 घंटे के भीतर हेमराज पकड़ा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले के ग्रामीण एसपी का कहना है कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।
अंधविश्वास के जाल में फंसे युवक ने पड़ोसी के पेट में घोंपा त्रिशूल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय