रोल भले ही दमदार हो, पर फीमेल ऐक्टर्स को पैसा कम ही मिलता है। इस बात से ऐक्ट्रेस आदिती राव हैदरी बेहद नाखुश हैं। उन्हें लगता है बॉलिवुड इंडस्ट्री का यह रूल बन चुका है कि फीमेल ऐक्टर्स कितना भी दमदार किरदार प्ले करें और उसे भले ही जितने जोरदार ढंग से निभाएं, पैसा उन्हें पुरुषों की तुलना में कम ही मिलता है।

वह कहती हैं, 'क्वीन और बॉबी जासूस जैसी महिलाओं पर बेस्ड फिल्में करने के बाद भी उनकी आमदनी काफी कम रह जाती है। ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि इंडस्ट्री का ऐसा चलन बन चुका है। बहरहाल, यह कॉन्सेप्ट मेरी समझ से परे है। जबकि फीमेल ऐक्टर्स भी काम में उतना ही समय और एफर्ट देती हैं, जितना पुरुषों को देना पड़ता है। ऐसे में हमें भी बराबर पैसा मिलना चाहिए।
'
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन और कटरीना कैफ भी कम पैसा मिलने की शिकायत पहले कर चुकी हैं। लेकिन अब इस मामले पर कमेंट करने का बीड़ा आदिती ने उठाया है। उन्होंने अपना तजुर्बा शेयर करते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने एक फिल्म के लिए डेब्यू ऐक्टर से भी कम पैसे दिए गए। काम और मेहनत दोनों की बराबर थी। अंतर सिर्फ इतना था कि वो एक लड़का था और मैं एक लड़की। बहरहाल, बदलाव सिर्फ इतना आया है कि महिलाओं को अब मजबूत और दमदार किरदार मिलने लगे हैं, जिसे लोगों ने काफी सराहा भी है।

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बॉस आदिती की लास्ट रिलीज थी। इस बारे में वह कहती हैं, 'ऐक्शन फिल्म में एक ग्लैमरस महिला का रोल करना दिलचस्प था। ऐसा रोल तो मैं एक बार फिर से कर सकती हूं। हालांकि, ऐसा रोल ऑफर करने वालों की संख्या मेरे पास कम है।'