मुंबई। पिछले दिनों जब शाहरुख खान ने एक महिला पुलिसकर्मी को गोद में उठाकर डांस किया तो हंगामा हो गया। अब किंग खान ने इस डांस को लेकर बवाल करने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। शाहरुख ने कहा, 'विवाद वर्दी को लेकर नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी के महिला होने पर पैदा हुआ है। महिला और पुरुष के बीच इस तरह का भेदभाव मूर्खता है।' उन्होंने लोगों की बातों को अजीब कहा है। उन्होंने कहा कि आज से चार पांच साल पहले, फिल्म वीर जारा की शूटिंग के समय मैंने सेना के जवानों का मनोरंजन करने के लिए उनके साथ डांस किया था। वे सभी वर्दी में थे। तब कोई हंगामा नहीं हुआ।'

बतौर शाहरुख, '60 और 70 के दशक में भी सितारे सीमा पर जाकर जवानों का मनोरंजन और उनकी हौसला अफजाई करते थे, लेकिन इस पूरे विवाद का केंद्र वर्दी नहीं, पुलिसकर्मी का महिला होना है। इस तरह का भेदभाव मूर्खतापूर्ण है।' यह पूरा मामला नौ अगस्त का है जब पुलिस के एक कार्यक्रम में शाहरुख महिला पुलिसकर्मी को गोद में उठाकर डांस करने लगे थे। इस समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थी।