
दबंगों द्वारा गर्भवती महिला के पेट में लात-घूंसे मारने का मामला
एसपी गुना दस दिन में दें जवाब
गुना जिले के घरनावदा थानाक्षेत्र में दबंगों द्वारा एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर उसके पेट में लात-घूंसे मारने का मामला प्रकाश में आया है। गर्भवती महिला के साथ हुई मारपीट के कारण उसकी हालत बिगड गई और उसे खून आने लगा। महिला की हालत बिगडते देखकर परिजनों ने महिला को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया। दरनावदा पुलिस ने पीडित परिवार की एफआईआर लिखना तो दूर, फरियाद तक नहीं सुनी। मजबूरन पीडित महिला और उसके परिजनों ने एसपी गुना से गुहार लगाकर आरोपीयों पर कडी कार्यवाही की मांग की। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, गुना से जांच कराकर की गई कार्यवाही का 10 दिवस में तथ्यात्मक जवाब मांगा है। उल्लेखनीय है कि दरनावदा थानाक्षेत्र के ग्राम भदौडी में नीतू पत्नी दीपक मीना बीते मंगलवार शाम को अपने घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान गांव के ही चंपालाल मीना, घासीलाल मीना एवं धर्मेन्द्र घर की दीवार फांद कर जबरन घुस आये, यहां आरोपीयों ने पीडिता सहित परिवार की महिलाओं के साथ छेडछाड शुरू कर दी। शोरगुल के बाद आरोपी भाग गये। लेकिन थोडी देर बात फिर उन लोगों ने हथियारों के साथ घर में आये और इन महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। वे यहीं नहीं रूके उन्होंने गर्भवती महिला के पेट में जमकर लात-घूंसे बरसाये, उसकी हालत बिगडने लगी और खून आने लगा। शिकायत लेकर पीडित परिवार थाने पहुंचा, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।