बाराबंकी । सरयू नदी घाघरा के गोबरहा ग्राम समूह पर बाढ खंण्ड विभाग द्वारा करवाये गये अनुरक्षण कार्यों का जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने सीडीओ एकता सिंह के साथ निरीक्षण किया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंहन्त योगी आदित्यनाथ एंव जल शक्ति मंन्त्री डाक्टर महेंन्द्र सिंह ने माह मार्च में तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया था बाढ खंण्ड बाराबंकी के अधिकारियों ने तेलवारी गोबरहा कहारनपुरवा में सहायक अभियंता राकेश भास्कर अवर अभियंता अंकित सिंह धनंजय तिवारी घनश्याम मिश्रा राहुल नारायण की टीम ने तीनों कार्यस्थलों पर नायलान क्रेट में नई ई सी बोरियों में आर बी एम भरकर जीयो बैग्ज में गैवीयान कटर और परक्यू पाइन कार्यों को तेजी के साथ रात दिन दो सिटों में सहायक अभियंता की टीम ने काम करवा कर गोबरहा के गैवीयान कटर पर स्टडों के बीच तीन पंक्तियों में परक्यू पाइन में झांखड भरवा कर करवाये गये कार्यो की जिलाधिकारी व सी डी ओ ने बारीकी के साथ गुणवत्ता की जांच एवं कार्यो का निरीक्षण करने के पश्चात जिला अधिकारी ने पत्रकारों से कहा इस बार बरसात से पहले ही बाढ से बचाव राहत अनुरक्षण कार्य बारिश एंव बाढ से पहले ही करा लिए गए हैं पुराने कार्यो मे कुछ मरम्मत करवाने की आवश्यकता है जिसके लिए अभियंताओं को निर्देश दे दिए हैं। इस मौके पर अधिशासी अभियंता शशिकांत सिंह, उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा, तहसीलदार श्रद्वा चौधरी, राजस्व निरीक्षक राकेश तिवारी, अजय रावत आदि उपस्थित रहे।
डीएम व सीडीओ ने अनुरक्षण कार्यों की जानी हकीकत, दिये निर्देष
आपके विचार
पाठको की राय