बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के हर जनपद में शराब माफिया भाजपा सरकार की मिलीभगत से जहरीली शराब का घिनौना खेल खेलकर मासूम, गरीबो की जान ले रहे हैं। अलीगढ़ जहरीली शराब कांड जिसमें सौ से ज्यादा लोगो की जाने चली गयी। सरकार के दामन पर बदनुमा दाग है। उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग मध्य जोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने बुधवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन में अलीगढ जनपद में जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगो को धरने के दौरान कही। जनपदीय प्रभारी सचिव राहुल त्रिपाठी ने अलीगढ जहरीली शराब कांड की तीव्र निन्दा करते हुये कहा कि भाजपा सरकार शराब माफियो के सामने असहाय और नतमस्तक है भाजपा नेताओ की सरपरस्ती में जहरीली शराब का घिनौना खेल शराब माफिया सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में खेल रहे है जिसमें गरीब की जान जा रही है। धरने मे मुख्यरूप से ए.पी. गौतम, राजलक्ष्मी वर्मा, मो. मोहसिन, सरजू शर्मा, कपिल देव वर्मा, अरशद इकबाल, गौरी यादव, रमेश कश्यप, सिकन्दर अब्बास रिजवी आदि मौजूद रहे।