
ग्वालियर| जिले के सेंवढ़ा थाना क्षेत्र के कंदरपुर घाट पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दीपक प्रजापति और विशुन सिंह राजावत नामक को गोली मारकर मौत के मुंह तक पहुंचाने वाले एक बदमाश को सेंवढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ३१ मई को खदान चेक करने के दौरान पुलिस टीम के वाहन पर सनकुआं घाट के पास अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से गोली से फायर कर दिया था। इस मामले में एसपी द्वारा गठित पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी ऋषभ पुत्र मनोज उर्फ पप्पू महाते निवासी वार्ड सात महात्मागांधी सेंवढ़ा को गिरफ्तार किया है। जबकि राहुल महाते, उपेंद्र यादव, सुमित शर्मा, प्रदीप उर्फ नाना, सौरभ यादव और पारस तिवारी फरार हैं। आरोपी को पकड़ने में टीआई राजू रजक, डीपार प्रभारी वैभव गुप्ता, अतरेटा प्रभारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर और पंडोखर प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर की अहम भूमिका रही।