ग्वालियर| आलमपुर में कंजर डेरे की जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। बीती  रात को वह घर से शराब पीने के लिए निकला था। जानकारी के अनुसार आलमपुर कस्बा निवासी ४५ वर्षीय गुटाली उर्फ रामकुमार कौरव पुत्र द्वारिका कौरव बीती  रात को घर से निकले थे। सुबह करीब सात बजे आलमपुर से देभई रोड स्थित एक खेत में उनका शव मिला है। मृतक के चचेरे भाई पर्वत कौरव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए लहार अस्पताल के डेड हाउस भिजवाया है। पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल की तो सामने आया कि मृतक गुटाली शराब पीने का आदी था। रोजाना वह देभई रोड स्थित कंजर डेरे से शराब खरीदकर पीता था।