अलीगढ । मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों, मुख्यमंत्री के 37 प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कमिश्नर ने बैठक में सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेते हुए बताया कि कोविड -19 के बचाव के लिए हर व्यक्ति को शासन द्वारा निर्धारित कोराना गाइडलाइन के अनुपालन के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना होगा। इसके साथ ही जिन व्यक्तियों द्वारा टीकाकरण अब तक नहीं कराया गया है वह सभी कोविड-19 वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कोविड-19 वैक्सीन का कोई साइड इफैक्ट या दुष्प्रभाव संज्ञान में नहीं आया है, यह पूर्णत: सुरक्षित है। मण्डलीय समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-जिन योजनाओं में सी एवं डी रैंकिंग प्रदर्शित हो रही हैं उन योजनाओं में प्राथमिकता पर ध्यान देते हुए कार्य कर रैंकिंग में सुधार किया जाए। उन्होंने सभी डीएम को निर्देश दिये कि जनपदों में जितने भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनकी सूची कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त करते हुए सम्बन्धित विभाग को हस्तांतरित कर सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) एवं आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी पात्र व्यक्तियों के गोल्डन हैल्थ कार्ड एवं विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त कराने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह, जिलाधिकारी एटा अंकित अग्रवाल, जिलाधिकारी हाथरस अमित रंजन, जिलाधिकारी कासगंज सी.पी. सिंह, समस्त मुख्य विकास अधिकारी, उपनिदेशक पंचायत, अनुला वर्मा क्Sज्व्, संयुक्त विकास अधिकारी, समेत अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग कराया जाए:कमिष्नर
आपके विचार
पाठको की राय