अलीगढ । महाविद्यालयो की परीक्षा को लेकर छात्र नेता पंडित दीपक गौड़ ने कहा वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश शासन को वैकल्पिक प्रश्नों के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए। जो भी छात्र संगठन इस फैसले का विरोध कर रहे है, उनके लिए एक संदेश है, कि छात्रों को अपनी काबिलियत पर उसके भविष्य का रास्ता तय करने दे जिससे हमारा प्रदेश एक समृद्ध राज्य की ओर अग्रसर हो। पंडित दीपक गौड़ ने यह भी कहा कि छात्र अपनी काबिलियत के आधार पर परीक्षा दें और भविष्य का रास्ता स्वयं तय करें। परीक्षा न होने से सिर्फ पास की मार्कसीट मिलने से अच्छी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी निराश होंगे वहीं न पढने वाले और खुश होंगे। इसलिए परीक्षा कराया जाना नितांत आवश्यक है। तभी योग्यता का सही आंकलन हो पाता है। नयी पीढ़ी जो डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी आदि के लख्य की लेकर पढ़ाई कर रहे हैं उनको यह निर्णय हीन भावना से ग्रसित कर सकता है। इसलिए सोशल डिस्टेंस और नियमों का ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं आयोजित होनी चाहिए।
अपनी काबिलियत पर दें परीक्षा, भविष्य का रास्ता स्वयं करें तय:दीपक गौड़
आपके विचार
पाठको की राय