वाडिया ग्रुप की एयरलाइन GoAir इस साल अगस्त में अपना IPO ला सकती है। ईटी नाॅउ खबर के अनुसार कंपनी को उम्मीद है कि सेबी से 31 उसे क्लीयरेंस मिल जाएगी। कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 3600 करोड़ रूपये जुटाने की कोशिश करेगी। ईटी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का 55 फीसदी पैसा कर्ज चुकाने के लिए करेगी।
देश में कोरोना महामारी की वजह से तमाम सेक्टर के साथ एविएशन सेक्टर को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उबरने के लिए कंपनियां अब लो कॉस्ट बिजनेस मॉडल पर फोकस कर रही हैं। GoAir अपना रेवन्यू 7 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
इस साल दिवाली तक कई कंपनियां आईपीओ लाने की कोशिश कर रही हैं। जिसमें दो बड़े नाम हैं पेटीएम और एलआईसी। पेटीएम ने ऐलान किया है कि वह देश के सबसे बड़े आईपीओ लाएगी। वहीं एलआईसी के आईपीओ पर बी सभी की निगाहें रहेंगी।