ट्रेन में युवती का गला रेतने वाले ने जेल में फांसी लगाई
सीहोर जिला जेल में हत्या के आरोपी ने बैरक में ही सुसाइड कर लिया। युवक ने पांच दिन पहले सीहोर इन्दौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी थी। आरोपी सागर सोनी ने बीते सोमवार को शाम करीब 4 बजे अपनी टीशर्ट फाडकर उसका फंदा बनाया और बैरक की खिडकी से लटक गया। शाम की चाय लेकर जब कर्मचारी बैरक के अन्दर गया, तो सागर को खिडकी से लटके हुये देखा। जिला जेलर ने बताया कि सागर को फंदे से उतारा गया, तब तक सांसें चल रही थी। उसे तुरंत जेल अस्पताल ले जाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में आयोग ने अधीक्षक, जिला जेल, सीहोर से जांच कर 15 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।