आदिवासी परिवार पर 2 माह में टूटा दुखों का पहाड

सीधी जिले के नगर क्षेत्र मंझोली के वार्ड क्र0 12 में एक आदिवासी गरीब परिवार पर बीते दो माह में दुखों का पहाड टूट गया है। बीते दो माह में इस परिवार के तीन वरिष्ठ सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है। अब परिवार में एक 20 वर्षीय बेटी सीमा कोल और उसका छोटा भाई बचे हैं। पीडित परिवार के पास न तो कोई जमीन जायदाद है और न ही जीविका का और काई अन्य सहारा है। ऐसे में उनके लिये जीवन यापन करना काफी कठिन और संघर्षमय है। सीमा ने बताया कि उनकी मां के नाम पर प्रधानमंत्री आवास मंजूर किया गया था। पहली किस्त मिली, जिससे घर आधा-अधूरा निर्माण कार्य हुआ। लेकिन कुछ पैसा माता-पिता, दादी के इलाज में खर्च हो जाने के कारण घर का निर्माण कार्य अधूरा ही है, जिससे आवास योजना की दूसरी किश्त मिलना भी अब असंभव है। मामले में आयोग ने कमिश्नर, रीवा एवं कलेक्टर सीधी से जांच कर की गई कार्यवाही का 15 दिवस में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।