
पांच दिन पहले सीहोर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में युवती की हत्या करने वाले आरोपी ने सागर सोनी ने सोमवार को सीहोर की जिला जेल में फांसी लगा ली। उसने दोपहर 4 बजे अपनी टीशर्ट का फंदा बनाया। इसके बाद बैरक की खिड़की से फंदा बनाकर लटक गया। शाम की चाय लेकर जब कर्मचारी पहुंचा, तो घटना का पता चला। मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए।
जिला जेल के जेलर संजय सेलम ने बताया कि सागर को फंदे से उतारा गया, तब सांसें चल रही थीं। उसे तुरंत जेल अस्पताल ले जाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
5 दिन पहले की गई थी हत्या
पांच दिन पहले सीहोर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस संख्या 08233 की डी-3 स्लीपर कोच में मुस्कान नाम की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उसने भोपाल में रहने वाले भाई को मोबाइल पर कॉल कर सूचना दी थी कि उसके साथ युवक छेड़छाड़ कर रहा है। मुस्कान (27) इंदौर की ही रहने वाली थी। वह भोपाल अपने भाई से मिलने आ रही थी। बताया जाता है, युवती कोच में दरवाजे के पास युवक से कुछ देर बात करती रही। इसके बाद वह अपनी सीट की तरफ भागी और लड़खड़ाकर गिर गई। आउटर पर ट्रेन धीमी होते ही युवक कूदकर भाग गया।
मामले में आरोपी सागर सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के बाद युवती के परिवार वालों ने सागर पर आरोप लगाया था। आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका युवती से अफेयर था। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी वजह से खफा होकर उसकी हत्या कर दी। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जिला जेल सीहोर भेज दिया गया।