बुलंदशहर । जनपद बुलंदशहर में थाना छतारी के गांव मोहम्मदपुर में पशुओं को जहर देकर मारने और दफन पशुओं की हड्डी चमड़ी बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं, गिरोह के दो सदस्य भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए पशु किलर के पास से जहर की पुड़िया भी बरामद हुई हैं। ग्रामीणों ने धुनाई के बाद पशु किलर को पुलिस के हवाले करते हुए जहर की पुड़िया भी पुलिस की सुपुर्दगी में दे दी हैं, दफन पशुओं को बाहर निकालकर चमड़ी और हड्डी बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। 5 महीने में अब तक गांव में 19 पशुओं की मौत हुई है। साथ ही पशु किलर लगातार इस तरीके की पूरे जनपद में अन्य गांव में भी घटना को अंजाम दिया करते थे, हालांकि पुलिस अभी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। जल्द इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा। फिलहाल इस गैंग का एक सदस्य पुलिस की गिरफ्त में है। वह 2 सदस्य भागने में कामयाब हुए हैं।
एसपीआरए हरेंद्र कुमार ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपित युवक पशुओं को जहर देकर मार दिया करता था। जिसके बाद पशुओं की चमड़ी और हड्डियां बेच दिया करता था। हालांकि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। अगर आरोप सत्य पाए गए तो आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अन्य लोगों की तलाश जारी है, और जल्द सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।