हापुड़ । समलैंगिक संबंधों के बीच आई युवती के कारण एक युवक ने उस्तरे से अपने दोस्त का नाक-कान के साथ गुप्तांग भी काट डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्रजघाट निवासी एक युवक बुलंदशहर के एक दोस्त के साथ म्यूजिकल ग्रुप में कार्य करता था। इस बीच दोनों में समलैंगिक संबंध बन गए। कुछ दिन बाद दूसरे युवक का एक युवती से प्रेम संबंध हो गया। पहला युवक इसका विरोध करता रहा। इस पर प्रेमी युवक ने युवती से बातचीत बंद न कर साथी से ही संबंध तोड़ने चाहे। सोमवार को युवक ने अपने दोस्त को बुलाया और रात में खूब बीयर पिलाई। इसके बाद बेसुध साथी के नाक-कान और गुप्तांग काट दिया। आरोपी उसे मरा समझकर फरार हो गया।
जब युवक घर नहीं पहुंचा तो मंगलवार सुबह उसके घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। पीड़ित जंगल में लहूलुहान हालत में बेहोश मिला। उसे गढ़ के एक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने फरार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
समलैंगिक संबंध खत्म करने पर काटा गुप्तांग
आपके विचार
पाठको की राय