लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी बीजेपी ने भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में रखे कालेधन को वापस लाने का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर काफी कुछ बोला था, लेकिन उनके दावों की हवा निकालने में खुद उनके सांसद लगे हुए हैं। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि स्विटजरलैंड में जमा कालाधन इस जन्म में वापस नहीं लाया जा सकता। खास बात यह है कि जब वह ऐसा कह रहे थे, उस वक्त वित्त मंत्री अरुण जेटली भी सदन में मौजूद थे लेकिन वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए दुबे की बात सुनते रहे। बता दें कि सत्ता में आते ही नरेंद्र मोदी सरकार ने कालाधन वापस लाने के लिए एसआईटी का गठन भी किया था। अरुण जेटली ने भी स्विस सरकार को चिट्ठी लिखकर कालेधन जमा करवाने वाले भारतीयों की जानकारी मांगी थी।
इस जन्म में नहीं ला सकते कालाधन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय