क्राउली अब तक इस तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी सीरीज में दो मैचों की चार पारियों में 22.00 की औसत से 88 रन बना पाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। क्राउली का इस सीरीज में उच्चतम स्कोर 65 रन का रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत से माइकल वॉन नाराज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली की मौजूदा टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के लिए कड़ी आलोचना की है। वॉन ने कहा है कि क्राउली भाग्यशाली हैं जो उन्हें लगातार असफलताओं के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने इसके साथ यह भी सुझाव दिया कि क्राउली को भारतीय कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी की रणनीति से सीख लेनी चाहिए और अपने खेल में सुधार करना चाहिए। भारत ने एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में 336 रन से जीत हासिल की और साथ ही पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिल लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
वॉन ने अपने कॉलम में लिखी यह बात
वॉन ने 'द टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा, 'पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने प्रशंसकों को निराश किया है। इनमें मैं भी शामिल हूं, लेकिन वह (क्राउली) सबसे ज्यादा निराश करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें मैं याद कर सकता हूं। जब से मैंने इंग्लैंड की क्रिकेट को करीब से देखा है तब से वह सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी है जिसे लगातार असफलताओं के बावजूद इतने अधिक टेस्ट मैच खेलने को मिले।'
वॉन ने क्राउली पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, 'क्राउली को खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए कि उन्होंने 56 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने सिर्फ पांच शतक बनाए हैं और उनका औसत 31 का है। टेस्ट इतिहास में 2,500 से अधिक रन बनाने वाले सभी सलामी बल्लेबाजों में उनका औसत सबसे कम 30.3 है।' क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने गिल का उदाहरण देते हुए कहा, 'बदलाव संभव है। शुभमन गिल को ही देख लीजिए। इस सीरीज से पहले उनका औसत 35 था और अब और चार पारियों के बाद उनका औसत 42 है। उन्होंने अपनी मानसिकता और रणनीति के कारण ऐसा किया है। उन्होंने जान लिया था कि वह एलबीडब्लू के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने अपने डिफेंस पर काम किया और अब परिणाम सबके सामने है।'
भारत ने 336 रन से जीता टेस्ट
बारिश के कारण हुए विलंब के बाद बिहार के सासाराम के आकाश दीप (187 रन देकर 10 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को दूसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत ने इस तरह पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय आकाशदीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट झटके जिससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई। कप्तान शुभमन गिल (269 रन और 161 रन) के दोनों पारियों में शतक से भारत ने रनों का अंबार लगाया, तो वहीं आकाश दीप ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर कमाल की गेंदबाजी की।