शिवपुरी: जिले के बदरवास थानांतर्गत फोरलेन हाईवे पर मंगलवार दोपहर भीषण हादसा हो गया. नेपाली मजदूरों से भरी यात्री बस पलटने से उसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि करीब 30 मजदूर घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, यात्री बस क्रमांक एमपी-07 P 7787 सोमवार की रात को पुणे महाराष्ट्र से गाेवा और महाराष्ट्र में मजदूरी करने वाले नेपाली व उत्तर प्रदेश के मजदूरों को लेकर नेपाल बार्डर पर स्थित रपूटिया जाने के लिए रवाना हुई थी. बस में करीब 80 यात्री सवार थे.

चालक को आई नींद, घिसटती चली गई बस
मंगलवार की शाम 4 बजे बस गुना के पास पहुंची तो गुना व बदरवास के बार्डर पर बस के स्टाफ व सवारियों ने खाना खाया. इसके बाद बस अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई. कुछ दूर जाकर बस के चालक को नींद का झोंका आ गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से 200 मीटर तक घिसटते हुए सड़क किनारे पलट गई. हादसे में बस में करीब 30 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे में एक व्यक्ति की बस के नीचे दबने से मौत हुई है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, परंतु बताया जा रहा है कि मृतक बस के स्टाफ में ही शामिल है.

घायलों में ये हैं शामिल
दीपा थापा, सोमीर भीका, दानकुमारी थापा, भोपाल क्षत्री, नीशा मोगर, कार्तिक बुद्धा, हिम्मत सिंह, हरका बहादुर साही, लक्ष्मण परिहार, नंदा सिंह, भगत साही, सिमल साहू, मिनिल विश्वकर्मा, नंदकला विष्ट, भीम बहादुर थापा, टिल बहादुर, दीपक थापा, युवा साही, फुकेंद्रा क्षत्री, थम्मा मल्लाह, तमन, विवेक ठाकुर, इंद्रा चौधरी, रमेश, अहान, चंद्रा क्षत्री, विमला नागर, मान बहादुर थापा, कोलसा थापा निवासीगण नेपाल और देवेंद्र कुशवाह, सुशीला कुशवाह, रेखा कुशवाह, देवांशु कुशवाह निवासीगण सूरतपुर जिला जालौन.

कोलारस तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बताया कि, बस में करीब 70 से 80 लोग सवार थे. इनमें से लगभग 35 लोग घायल हुए हैं. कुछ घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.'' एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा, बस पुणे से नेपाल बॉर्डर तक जा रही थी. गुना व बदरवास के बार्डर पर बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले में जांच की जा रही है.''