Ajmer Gang Rape : अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को मेडिकल स्टोर में नशीला इंजेक्शन लगाकर सामूहिक बलात्कार करने व अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर 8 माह तक ब्लैकमेल करके रकम हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी ने भाई व मेडिकल स्टोर कर्मचारी की मदद से पीड़िता का न केवल देहशोषण किया बल्कि उससे मोटी रकम ऐंठ ली। मामले का दुखद पहलू यह रहा कि पीड़ित ने आरोपियों से परेशान होकर परिजन को बताया तो पति, ससुराल पक्ष ने मदद के बजाए उसको बेघर कर दिया। मामला सामने आने पर रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

उसने नंबर दे दिए…
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 23 मई की शिकायत दी कि गांव में जॉनेन हेल्थ केरियर नाम से आरोपी का मेडिकल स्टोर है। जहां आरोपी सहित उसका भाई और दो-तीन अन्य युवक काम करते हैं। करीब 8 माह पहले वह सुबह 11 बजे मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई। आरोपी, उसका भाई व एक अन्य युवक दुकान पर मौजूद था। आरोपी ने उसे दवा दी और कहा कि दिन में दवा लेकर आना। उसने उसका नंबर मांगा। उसने गांव की दुकान होने पर नंबर दे दिए।

इंजेक्शन लगाने के बाद वह बेहोश हो गई
पुलिस के अनुसार दो घंटे बाद आरोपी ने उसे कॉल कर तबीयत पूछी। उसने बताया कि दवा का कोई फर्क नहीं पड़ा तो उसने उसे मेडिकल स्टोर पर बुलाया। उसे दुकान के अन्दर बुलाकर इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ देर में उसे चक्कर आने लगे। वह बेहोश हो गई। इसके उसको कुछ याद नहीं रहा। उसको होश आया तो उसके कपड़े उतरे हुए थे। शरीर पर दांत से कांटने के भी निशान थे। उसको समझ आ गया कि उसके साथ गलत हुआ है।