भोपाल: केरल में मानसून की एंट्री के बाद यह तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश में मानसून आने के पहले ही नौतपा में ही इसके मजबूत संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. मौसम की आमद के पहले मध्य प्रदेश में प्री मानसून की तूफानी एंट्री होने लगी है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मानसूनी तेज हवाएं लोगों के सामने चुनौती पेश करेंगी. 50 से 60 किलोमीटर तेजी से चलने वाली हवाएं वाहनों की रफ्तार को थाम देंगी. मौसम विभाग ने 36 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

 

4 साल पुराने रास्ते पर मानसून
मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ दिव्या ई. सुरेन्द्रन ने बताया कि "केरल में मानसून की एंट्री के बाद यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. अभी एक ट्रफ लाइन और तीन सिस्टम बने हुए हैं. एक ट्रप पूर्व मध्य अरब सागर से मध्य महाराष्ट्र, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरी ओडिशा तक समुद्र तल से 1.5 से 4.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. इसी तरह 3 अलग-अलग चक्रवात बने हुए हैं. इसके चलते मध्य प्रदेश में अगले 3 से 4 दिन अलग-अलग क्षेत्रों में प्री मानसून गतिविधियों के कारण बारिश होने की संभावना है. हालांकि इससे तापमान में मामूली राहत मिल सकती है."मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून 2021 के पुराने रास्ते पर चल रहा है. 2021 में भी मानूसन समय से पहले केरल पहुंच गया था और मध्य प्रदेश में इसकी आमद 11 जून को हो गई थी. यदि मानसून कमजोर भी हुआ तब भी इस साल 16 जून तक मध्य प्रदेश पहुंच जाएगा.

 

26 मई को 36 जिलों के लिए अलर्ट जारी
छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ऑरेंज अलर्ट. इन जिलों में कहीं-कहीं 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी.
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मैहर जिले में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना.
आगर, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा.

 

27 मई को 26 जिलों के लिए अलर्ट
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट पांढुर्णा जिलों में 50 किलोमीटर तक चलेंगी तेज हवाएं.
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

 

28 मई को 45 जिलों के लिए अलर्ट

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, पांढुर्णा जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.