स्कॉच के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है. Black Dog यानी काला कुत्ता स्कॉच महंगी हो गई है. आपको बता दें Black Dog स्कॉच को पसंद करने वाले लोगों की एक अलग ही कैटेगरी है, ये लोग इस स्कॉच के लिए महंगी से महंगी स्कॉच छोड़ देते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इन्हें Black Dog स्कॉच न मिले तो क्या ये सस्ती शराब पीएंगे तो इसपर हमरा जवाब हैं नहीं, क्योंकि ब्लैक डॉग पसंद करने वाले लोग इसी स्कॉच को पीना पसंद करते हैं.

गर्मी हो या सर्दी सबकी पसंद है स्कॉच

स्कॉच की एक सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे गर्मी, सर्दी और बारिश किसी भी मौसम में पीया जा सकता है. वैसे हम आपको बता दें शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसके बावजूद भी शराब के शौकी अपने पसंदीदा ब्रांड को लेकर हमेशा अलर्ट रहते हैं और चाहे उनकी पसंद का ब्रांड कितना भी महंगा क्यों न हो जाए उसे जरूर पीते हैं.

Black Dog की कितनी बढ़ी कीमत

ब्लैक डॉग स्कॉच दो वेरिएंट में आती है. पहली ब्लैक डॉग रिजर्व और दूसरी ब्लैक डॉग गोल्ड. जहां उत्तर प्रदेश में ब्लैक डॉग रिजर्व की कीमतों में 40 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अब ब्लैक डॉग रिजर्व की 750ml की बोतल आपको 1480 रुपए की मिलेगी. वहीं ब्लैक डॉग गोल्ड की 750ml की बोतल आपको 2170 रुपए में मिलेगी.

दूसरे ब्रांड्स की भी बढ़ी कीमत

उत्तर प्रदेश में केवल ब्लैक डॉग स्कॉच की कीमतों में ही बढ़ोतरी नहीं हुई है. दरअसल उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने शराब पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है, जिसके बाद शराब, स्कॉच और बीयर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.