अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम सामने आया है। शहर के निकोल एरिया में एक युवक ने सड़क पर लड़की को रोका तो उसके दोस्त ने चाबी से वार करके मार डाला। अहमदाबाद पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना में आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मृतक लड़की को एकतरफा प्यार करता था। वह लड़की का रिश्ता तय होने के बाद परेशान था। उसने सड़क पर रोक बात करनी चाही तो साथ में मौजूद लड़के ने उसकी जान ले ली।

कब क्या हुआ?
अहमदाबाद पुलिस को मिली शिकायत के एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर भावेश श्रीमाली अपनी ही सोसायटी में रहने वाली संजना को एकतरफा मोहब्बत थी। संजना की मंगनी होने की बात जब भावेश को पता चली तो वही उसका पीछा करता था। वह संजना से बात करना चाहता था और अपने दिल की बात रखना चाहता था रविवार जब संजना अपने पड़ोस में रहने वाले हर्ष परमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रही थी। तभी भावेश ने पीछे से आकर दोनों को बीच सड़क पर रोककर झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान हर्ष ने भावेश के सीने के नीचे के हिस्सों में मोटरसाइकिल की चाबी से कई हमले किए। जिसमें भावेश बुरी तरह जख्मी हुआ। बाद में भावेश श्रीमाली की मौत हो गई।

पिता ने दर्ज कराई हत्या की FIR
निकोल पुलिस थाना के इंस्पेक्टर वी एस वाघेला के अनुसार मृतक भावेश के पिता मुकेश श्रीमाली ने बेटे की हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि भावेश श्रीमाली रविवार की दोपहर तीन बजे के आसपास अपने पिता मुकेश श्रीमाली को कुछ काम से बाहर जाने की बात कहकर निकला था। पिता का कहना है कि कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाली संजना ने फोन करके बाहर आने के लिए कहा था। पिता जब सोसायटी के बाहर निकलकर नैन्सी ब्यूटी पार्लर पहुंचे तो वहां पर भीड़ जमा थी। जहां मुकेशभाई ने अपने बेटे भावेश को लहूलुहान हालत में देखा और चौंक उठे। वे अस्पताल लेकर गए लेकिन मौत हो गई।

गार्ड की नौकरी करता है हत्यारोपी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी हर्ष परमार और मृतक भावेश श्रीमाली एक ही सोसायटी में रहते थे। भावेश की हत्या के बाद निकोल पुलिस ने हर्ष परमार को गिरफ़्तार करके उसकी पूछताछ शुरू की है। संजना की भी पुलिस पूछताछ कर रही है। हर्ष जो गांधीनगर स्थित प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करता है। निकोल पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतदेह का पोस्टमार्टम करवाया है। यह घटना गुजरात के निकोल एरिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।