बुडापेस्ट। हंगरी की प्रेसिडेंट कैटलिन नोवाक ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा बच्चों के यौन शोषण मामले में फंसे एक शख्स को माफी दिए जाने के विरोध के बाद सामने आया है। उन्होंने कहा- मैं माफी मांगती हूं। मुझसे गलती हुई। बच्चों के यौन शोषण मामले में फंसे एक शख्स को माफी दिए जाने के फैलसे से कई लोगों को ठेस पहुंची है। मैं हमेशा से बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के पक्ष में हूं और रहूंगी। दरअसल, अप्रैल 2023 में चिल्ड्रिन होम के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को माफी दी गई थी। उसने बच्चों के साथ किए गए यौन शोषण को छुपाने में अपने बॉस की मदद की थी। इसके बाद से प्रेसिडेंट का विरोध हो रहा था। यह विरोध 9 फरवरी 2024 को बढ़ गया। लोग राष्ट्रपति भवन के बाहर जमा हो गए। प्रदर्शन करने लगे। प्रेसिडेंट कैटलिन नोवाक के इस्तीफे की मांग की।
हंगरी की प्रेसिडेंट ने इस्तीफा दिया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय