मुंबई । मुंबई में हैरान करने वाली घटना हुई। भायखला और सैंडहस्र्ट रोड स्टेशन के बीच सेंट्रल और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सर्विस नहीं मिलने हजारों लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने काफी देर तक ट्रेनों का इंतजार किया, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। जैसे ही यात्रियों को पता चला कि रेलवे ने 147 ट्रेन अचानक से रद्द कर दी हैं तो वे लोग हैरान रह गए। यात्रियों ने जब विभाग से अधिकारियों से ट्रेन रद्द होने का कारण पूछा तो पता चला कि रेल के ड्राइवर अपने साथी के अंतिम संस्कार में गए हुए हैं और उन्हें आने में देरी हो गई है।
मुंबई में रद्द करनी पड़ी 147 ट्रेन
आपके विचार
पाठको की राय