बिलासपुर । जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध जागरूकता, नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिले को नशामुक्त करने के लिये निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज बिल्हा थाना के ग्राम बिटकुली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा (ग्रामीण), नगर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल के उपस्थिति में पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किय गया।
जिसमें ग्रामीण जनो को नशाखोरी के दुष्परिणाम, नशे के विरूद्ध जागरूक कर यातायात नियमो के प्रति गंभीर होने तथा सायबर फ्राड के बारे में जानकारी दिया गया।
जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत जिसमे संतोष कुमार बंजारे ग्राम बिटकुली के द्वारा पैसे का धोखाधडी का महेंद्र कुमार फर्वी ग्राम बिटकुली के द्वारा आवासीय भूमि के लिये पट्टे का मांग गुलाब बाई पति रजवा धृतलहरे उम्र 55 साल निवासी बिटकुली के द्वारा आवास संबंधी आवेदन राजकुमार कौशिक पिता सहदेव कौशिक उम्र 40 साल निवासी बिटकुली के द्वारा गैस नही मिलने के संबंध में आवेदन मीना बाई फर्वी पति जमूना प्रसाद निवासी बिटकुली के द्वारा देवरानी के द्वारा गाली गलौच करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुआ अन्य विभाग से संबंधित शिकायत को समन्वय बनाकर शीघ्र निराकरण हेतु कहा गया। तथा पुलिस विभाग के लिये प्राप्त शिकायत हरिलाल बंजारे पिता फूलदास ग्राम बिटकुली में ठेला के मामले को लेकर गाली गलौच करने संबंधित आवेदन पर त्वरित निराकरण किया गया, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक , तहसीलदार थाना प्रभारी बिल्हा हेल्थ वर्कर वरिष्ठजन, मीडिया पर्सन और बिटकुली के समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बिल्हा पुलिस ने लगाया पुलिस जन चौपाल
आपके विचार
पाठको की राय