बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, बिलासपुर मंडल द्वारा संचालित लिटिल बन्नी स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ’हार्मोनी 2024’ का आयोजन दिनांक 10 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक किया गया। तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के पहले दिन सेक्रो, बिलासपुर मंडल की अध्यक्षा श्रद्धा पाण्डेय द्वारा लिटिल बन्नी स्कूल के लोको कालोनी शाखा में पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात स्कूल के नर्सरी, प्री-नर्सरी एवं केजी-1 के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान लिटिल बन्नी स्कूल का विशाल सभामंडप वहां उपस्थित बच्चों के परिजनों की तालियों की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम के दूसरे एवं तीसरे दिन स्कूली बच्चों द्वारा लिटिल बन्नी स्कूल के मुख्य शाखा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रद्धा पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहीं। नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुपडांस एवं अनेक गीतों पर किए गए नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान बच्चों द्वारा अनेक शिक्षाप्रद नाटक भी प्रस्तुत किया गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में सेक्रो द्वारा संचालित लिटरेसी संस्था ‘ज्ञानदीप‘ के बच्चों ने भी मोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान स्कूल की प्राचार्या अतिया मसूद द्वारा स्कूल की गतिविधियों पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा विविध कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की झांकियां भी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रद्धा पाण्डेय ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कार्यक्रम को तैयार करने से जुड़े सभी कलाकारों, प्रिन्सिपल, शिक्षिकाओं और सेक्रो सदस्याओं के परिश्रम और टीम-वर्क की सराहना भी की।
इस अवसर पर मंडल सेक्रो की सचिव मीरा यादव, कोषाध्यक्ष संध्या रंगाराव, स्कूल प्रभारी साक्षी तोमर, अनीषा जांगीड़, सोनल जारोलिया, शिप्रा पटेल तथा सेक्रो की अन्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
लिटिल बन्नी स्कूल के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘हार्मोनी’ का आयोजन
आपके विचार
पाठको की राय