
उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस बुधवारकी रात इशाकचक पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र के गुमटी संख्या-एक निवासी सुमन तांती के घर दबिश दी। मामला मिर्जापुर स्थित बैंक से 70 लाख रुपये की साइबर ठगी से जुड़ा है। मिर्जापुर से आए सहायक अवर निरीक्षक मुहम्मद मुअज्जम ने आरोपित को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 की नोटिस देते हुए 26 अप्रैल को मिर्जापुर न्यायालय में सशरीर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मिर्जापुर पुलिस की साइबर सेल के दो पुलिसकर्मी मुहम्मद मुअज्ज्म के नेतृत्व में आए थे। आरोपित सुमन तांती के स्वजनों के समक्ष नोटिस सर्व कराया गया है। उन्हें मिर्जापुर न्यायालय में 26 अप्रैल को सदेह उपस्थित होने को कहा गया है। 70 लाख रुपये की साइबर ठगी से जुड़े इस मामले में आरोपित की तरफ से तीन लाख रुपये वापस भी कर दिये जाने की बात कही गई है।