पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1002 करोड़ की 1327 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा भी मौजूद रहे। साथ ही पटना स्मार्ट सिटी का भी शुभारंभ हुआ।
यह पहल नगर विकास और आवास विभाग के अंतर्गत बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीयूआईडीसीओ) द्वारा संचालित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत की गई है।
मुख्यमंत्री नीतिश ने पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से एकीकरण और स्वचालन योजना का भी उद्घाटन किया। यह परियोजना शहरी जल प्रबंधन प्रणाली को ज्यादा कुशल और तकनीकी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि 2026 तक बिहार के अधिकांश शहरी क्षेत्रों को स्मार्ट, टिकाऊ और नागरिक-अनुकूल बनाया जा सके।
नीतीश कुमार ने पटना में 1002 करोड़ की 1327 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया
आपके विचार
पाठको की राय