बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर 'हीरोपंती' और 'दबंग 2' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। अब खबर आ रही है कि संदीपा फिल्ममेकर इम्तियाज अली की अपकमिंग शो में नजर आने वाली हैं। यह एक कॉमेडी वेब सीरीज होगी। इस सीरीज का डायरेक्शन साजिद अली और अर्चित द्वारा किया जाएगा। इस शो को इम्तियाज अली ने लिखा है। इस सीरीज को लेकर संदीपा धर ने कहा, "हर एक्टर के लिए इम्तियाज अली जैसे अद्भुत कहानीकार के साथ काम करना एक शानदार अवसर होता है, जो अपने एक्टर्स में से सर्वश्रेष्ठ बाहर लाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी कहानियों के पात्र स्क्रीन पर खूबसूरती से जीवंत होते हैं और दिल-दिमाग में बस जाते हैं। मैं हमेशा ऐसी भूमिकाओं के लिए तरसती हूं, जो एक व्यक्ति के रूप में विशिष्ट और यादगार बनाने वाले तत्वों के साथ खड़े हों। हमने पहले ही शो के प्रमुख हिस्सों की शूटिंग कर ली है और मैं अपने सहयोग को लेकर बेहद रोमांचित हूं और मैं दर्शकों के सामने इस शो को पेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।"